Kanpur Encounter: Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi ने Yogi Adityanath पर साधा निशाना | वनइंडिया हिंदी

2020-07-03 1

In Kanpur, Uttar Pradesh, criminals have done a heartbreaking incident. In Kanpur, Chubepur police station area Vikru village, the miscreants fired bullets on the police team who arrived to apprehend the criminals, in which 8 policemen have been martyred. Now politics has intensified on this incident. Yogi government is on everyone's target. Former Congress president Rahul Gandhi and Congress General Secretary Priyanka Gandhi targeted the Yogi government.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराधियों ने एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है. कानपुर चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में अपराधियों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, इसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. अब इस घटना पर सियासत तेज हो गई है. सबके निशाने पर योगी सरकार है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा.

#KanpurEncounter #RahulGandhi #oneindiahindi